Events @ SKCY
Our Group of Colleges
विशिष्टताएँ(Special Features) :
१ - बेहतर अनुशासित एवं सृजनात्मक माहौल , जहाँ एक लोकतांत्रिक समाज की नीव पड़ती है , एक
लोकतांत्रिक देश और अन्ततोगत्वा एक लोकतांत्रिक दुनिया बनती है ।
२ - समृद्ध पुस्तकालय की सुविधा स्तरीय पुस्तकें , पत्र - पत्रिकाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित
प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था ।
३ - वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर स्तरीय शिक्षण ।
४ - विविध प्रतियोगी परीक्षायों के लिहाज से उचित मार्गदर्शन की व्यवस्था ।
५ - राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वानों के द्वारा समय-समय पर विशेष व्याख्यान आयोजित
किए जाते रहे हैं । इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्तर के अंकुर मित्र स्मृति सम्मान , से नवाजे गए युवा
कवि हरे प्रकाश उपाध्याय का काव्य पाठ आयोजित ।
६ - वाद -विवाद प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन हमारी एक और विशिष्टता है । प्रमाण पत्रों के
साथ -साथ प्रबन्ध समिति ययोचित पुरस्कार भी प्रदान करती है ।
७ - छात्र -छात्राओं के लिए वालीवाल , क्रिकेट ,फूटबाल , कैरम , वैटमिंटल जैसे विभिन्न खेलों की
समुचित व्यवस्था खेल - कूद प्रतियोगिता का नियमित आयोजन ।
८ - रोवर्स रेंजर्स की इकाइयाँ चल रही हैं ।
भावी योजनाएँ
१ - नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था ।
२ - पुस्तकालय विज्ञान के प्रशिक्षण की योजना ।
३ - राष्ट्रीय सेवायोजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर जैसी संस्थाओं के इकाइयों के गठन की योजना ।
४ - पर्यावरण प्रशिक्षण एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण हेतु जरुरी सम्भावनाओं की तलाश ।